नई दिल्ली। शराब कारोबारी विजय माल्या के विदेश देश छोड़ने ने राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सियासत तेज हो गई है। राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया था कि विजय माल्य ने विदेश भागने से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली से कुछ सांठगांठ की थी, जिसके बाद भाजपा की ओर राहुल गांधी के इन आरोपों का जवाब दिया गया और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी और विजय माल्या की जुगलबंदी है।
पीयूष गोयल ने पूछा कि यूपीए की सरकार ने विजय माल्या को लोन क्यों दिए और रिजर्व बैंक के ऊपर दबाव क्यों डाला गया? यूपीए सरकार ने माल्या को छूट क्यों दी? इन सबका राहुल गांधी और कांग्रेस को जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार ने विजय माल्या को बचाया, यूपीए ने किंगफिशर को बेलआउट पैकेज दिया। गोयल ने कहा कि अरुण जेटली साफ़ कर चुके हैं कि कोरिडोर में माल्या ने ख़ुद आकर बात की थी और अगर कोई ज़बरदस्ती बात करके कुछ कहता है तो उस पर बयान देने की कोई ज़रूरत नहीं है।
Since 2010 UPA has violated all norms for Vijay Mallya & Kingfisher Airlines. This shows the propensity to which the Congress can lie to cover-up their sins: Union Minister Piyush Goyal pic.twitter.com/4QQgt2d8N4
— ANI (@ANI) September 13, 2018
राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वो ये आरोप ऐसे ही नहीं लगा रहे बल्कि विजय माल्या और जेटली के बीच मुलाकात के चश्मदीद गवाह कांग्रेस नेता पीएल पुनिया हैं। इसपर पीयूष गोयल ने कहा कि चलते फिरते कोई व्यक्ति क्या बोलता है उसपर कोई विश्वास कैसे कर सकता है। पीएल पूनिया ये भी बतायें कि वो क्या कर रहे थे वहां सेंट्रल हॉल में। मुझे लगता है कि वह खुद दबाव में बोल रहे हैं। वो कभी कहते हैं कि बैठकर बात कर मुलाकात हुई, तो कभी कहते हैं खड़े होकर बात कर रहे थे। पीयूष गोयल ने कहा कि इस्तीफा तो राहुल गांधी को देना चाहिए, उनके समय जो गड़बड़ियां हुई उसे लेकर।
बता दें कि बुधवार को शराब कारोबारी विजय माल्या ने कहा था कि उन्होंने भारत छोड़ने से पहले अरुण जेटली से मुलाक़ात की थी और उन्हें बताया था कि वो लंदन जा रहे हैं।
वेब डेस्क, IBC24
महाकुंभ की व्यवस्था देख अभिभूत हूं : उमा भारती
9 hours ago