मालगाड़ी पर स्टंट कर रहे दो युवकों का वीडियो वायरल |

मालगाड़ी पर स्टंट कर रहे दो युवकों का वीडियो वायरल

मालगाड़ी पर स्टंट कर रहे दो युवकों का वीडियो वायरल

Edited By :  
Modified Date: June 22, 2023 / 10:31 PM IST
,
Published Date: June 22, 2023 10:31 pm IST

नोएडा (उप्र), 22 जून (भाषा) दो युवकों द्वारा मालगाड़ी के डिब्बे पर कमीज उतारकर स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। यह वीडियो जारचा थाना क्षेत्र के एनटीपीसी प्लांट का बताया जा रहा है। 28 सेकंड की वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि एक मालगाड़ी पुल से गुजर रही है। पुल के नीचे नहर है। दो युवक मालगाड़ी की छत पर स्टंट कर रहे हैं। उनका तीसरा साथी वीडियो बना रहा है। वायरल वीडियो में दोनों लड़कों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन भी गुजर रही है।

अपर पुलिस उपायुक्त अशोक कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो में दो युवक मालगाड़ी के ऊपर खड़े होकर स्टंट कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि किसी आदित्य राणा के फेसबुक अकाउंट से इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है, अब युवकों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में युवकों की पहचान कर पुलिस कार्रवाई करेगी। उनके अनुसार यह वीडियो एनटीपीसी प्लांट के पास की लग रही है।

भाषा सं राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)