लोगों को गाड़ी से रौंदने का वीडियो अब हो रहा वायरल, प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया में किया शेयर, 8 की गई है जान

Video of people being trampled by car is now going viral, Priyanka Gandhi shared on social media, 8 lives have been lost

  •  
  • Publish Date - October 5, 2021 / 12:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

people being trampled by car viral video

नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी केस  में  लोगों के कुचलने का वीडियो अब वायरल हो रहा है। वीडियो को लेकर विपक्ष, सरकार पर और हमलावर हो गया है। जबकि सरकार इस मामले पर अभी भी चुप्पी साधे हुए हैं।

पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की कीमतों मेें फिर इजाफा, 26 राज्यों में 100 रुपए के पार पेट्रोल

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा है- “मोदी जी आपकी सरकार ने बगैर किसी ऑर्डर और एफआईआर के मुझे पिछले 28 घंटे से हिरासत में रखा है। अन्नदाता को कुचल देने वाला ये व्यक्ति अब तक गिरफ्तार नहीं हुआ। क्यों”?

पढ़ें- कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी 28 घंटे बाद भी हिरासत में, प्रधानमंत्री को ट्वीट कर पूछा सवाल

पढ़ें- ‘बिजनेस ड्रिंकिंग’ पर बवाल, जानिए आखिर क्या है? जिसके कारण कंपनी मैनेजर ने किया महिला कर्मचारी से रेप

उधर संजय सिंह ने भी एक वीडियो ट्विटर पर शेयर कर कहा है कि किसानों की हत्यारी गाड़ियों की रफ्तार देखिये। आदित्यनाथ जी, आपके राज में किसानों की निर्मम हत्या करने वाले गिरफ्तार कब होंगे? पिछले 30 घंटे से आपने मुझे मेरे साथियों के साथ पुलिस हिरासत में रखा है। लेकिन हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं। क्या यही आपके न्याय का सिद्धांत है?

पढ़ें- एक नजर में भा जाएगी TATA Punch.. 20 को लॉन्चिंग, इलेक्ट्रिक मॉडल भी आएगी? जानिए इसकी खूबियां

कांग्रेस के अधिकारिक पेज से इस वीडियो को ट्वीट करके सरकार पर हमला बोला है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि काफिले की गाड़ियां किसानों को रौंदती हुई निकलती जा रही है। प्रदर्शनकारी किसानों के पीछे अचानक से गाड़ी आती है और उन्हें टक्कर मारती हुई निकल जाती है।