Gurugram gang Diwali celebration video: गुरुग्राम। दिवाली के दिन लोगों के एक से एक आतिशबाजी करते सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होते हैं। कहीं कहीं तो बेखौफ गुंडे ऐसी हुड़दंगी करते नजर आते हैं कि मानों पुलिस का कोई डर ही ना हो। बता दें कि अभी हाल ही में ऐसी ही एक वीडियो दिवाली के दिन का सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। जिसमें गुरुग्राम के बदमाशों का एक गैंग दिवाली सेलिब्रेशन नहीं बल्कि अराजकता फैलाते दिख रहे हैं। वायरल वीडियो में बेखौफ हुड़दंग इतने शातिर हैं कि अपनी चलती कार नंबर छिपा लिए हैं।
Gurugram gang Diwali celebration video: आपको बता दें कि इस वीडियो में एनसीआर क्षेत्र के बदमाशों को चलती कार की छत पर पटाखे फोड़ते देखा गया। बदमाश खतरनाक स्टंट करते चलती कार के ऊपर पटाखों के साथ दिवाली मनाते हुए वीडियो में कैद किया गया। खतरनाक फुटेज में तीन कारें सड़क पर दौड़ती हुई और अपनी छतों से आतिशबाजी करते हुए दिखाई दे रही हैं। परेशान करने वाली बात यह है कि प्रतिभागियों ने अपनी कारों की नंबर प्लेट छिपाकर अपनी पहचान छिपाने के लिए काफी प्रयास किए हैं।
गुरुग्राम गैंग यह दिवाली सेलिब्रेशन नहीं, अराजकता है !!
NCR मे बेखौफ कारो पर हुडदंग करने वाले इतने चालाक हैं कि गाड़ियों की नंबर प्लेट भी Hide कर दी है pic.twitter.com/IcouxIJPJx
— Lavely Bakshi (@lavelybakshi) November 14, 2023
Year Ender 2024: 2024 में अमित शाह के इन फैसलों…
2 hours ago