Video of female policemen dancing on Bhojpuri song went viral

महिला पुलिसकर्मियों का भोजपुरी गाने पर डांस का वीडियो वायरल, शुरू हुआ तर्क-वितर्क

अक्सर हम देखते हैं कि वायरल हो रहे वीडियो से कभी कोई अपराधी पकड़ा जाता है तो कभी कोई अपराधी भी साबित हो जाता है, मायने ये रखता है कि इसे सोशल मीडिया की जनता किस नजरिए से देख रही है।

Edited By :  
Modified Date: December 21, 2022 / 04:18 PM IST
,
Published Date: December 21, 2022 3:08 pm IST

Video of female policemen dancing on Bhojpuri song went viral

नईदिल्ली। सोशल मीडिया में हर किसी की जिंदगी में घुस गया है ऐसा कहा जाता है। वहीं अब ये भी देखने में मिल रहा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से कोई भी किसी की जिंदगी में घुस जा रहा है। अक्सर हम देखते हैं कि वायरल हो रहे वीडियो से कभी कोई अपराधी पकड़ा जाता है तो कभी कोई अपराधी भी साबित हो जाता है, मायने ये रखता है कि इसे सोशल मीडिया की जनता किस नजरिए से देख रही है।

दरअसल, इस ​समय शोसल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तीन युवतियां एक भोजपुरी गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को एक सोशल मीडिया यूसर ने ट्वीट किया और लिखा कि ‘कुशीनगर के तरयासुजान थाने पर तैनात महिला सिपाहियों का भोजपुरी गाने पर डांस करते वीडियो वॉयरल हो रहा है। लगातार हो रही कार्यवाहियों के बाद भी पुलिस विभाग में सुधार नहीं हो रहा है.. रील वीडियो बनाने के चक्कर में लगातार गलतियां हो रही हैं।”

इसके साथ ही उन्होंने इस वीडियो को कई लोगों को टैग किया है।

इसी बात को लेकर एम अन्य सोशल मीडिया यूजर ने भी अपना तर्क रखा और रिप्लाई करते हुए लिखा ‘इस वीडियो में क्या ग़लत है? महिलायें यूनिफ़ॉर्म में नहीं हैं। बेवजह उनका वीडियो वायरल कर सबको टैग करना बिलकुल ग़लत है। आप तो अच्छे जर्नलिस्ट हो,ऐसी गलती ठीक नहीं है। (अगर कोई यूनिफ़ॉर्म में भी कहीं डांस कर रहा है तो उनका तमाशा बनाने की हमें आदत पड़ गई है, हमें सोच बड़ी रखनी चाहिए)

Video of female policemen dancing on Bhojpuri song went viral

वहीं एक अन्य यूसर ने लिखा ‘वो वर्दी में हैं नहीं, ड्यूटी पर दिखाई नहीं दे रहीं, इसमें भी अनुशासन हीनता?
हम पुलिस वाले हैं, मतलब इंसान नहीं हैं??
हमारा कुछ निजी है अथवा नहीं?

बहरहाल वीडियो को लेकर अपने अपने तर्क हैं, लेकिन वीडियो तो लोग देख ही रहे हैं और वायरल भी कर रहे हैं। आईबीसी24 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

read more:किसानों ने किया चक्काजाम, इस बात से है नाराज, मौके पर पहुंचे अधिकारी

read more: अनिश्चितकालीन हड़ताल पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता। Fast 50 | Watch The Latest Top50 News Of The Day

 
Flowers