जम्मू, 20 जनवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है, जो अपने बच्चों की कथित तौर पर निर्मम पिटाई करते हुए वीडियो में दिख रहा है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से प्रसारित हो रहे एक वीडियो में एक व्यक्ति को अपने दो बच्चों की निर्ममता से पिटाई करते दिखाया गया है। पुलिस के अनुसार, एक बच्चे की उम्र पांच साल तो दूसरे की महज तीन साल है।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले के अंतर्गत ग्राम नागनी चुलना निवासी सुदेश कुमार को रविवार की शाम हिरासत में लिया गया और दोनों बच्चों को बचाकर उसके रिश्तेदारों को सौंप दिया गया।
प्रवक्ता ने कहा कि सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने वीडियो में दिख रहे व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
प्रवक्ता के अनुसार, पुलिस ने घटना को गंभीरता से लिया और मामले की जांच के लिए पंचारी थाने से टीम को तुरंत तैनात किया।
भाषा यासिर सुरेश
सुरेश
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
एनएमसी के कुछ कदम चौंकाने वाले हैं : कांग्रेस
38 mins ago