Video of Dolly Chaiwala With Russian Girl

Video of Dolly Chaiwala With Russian Girl : रशियन गर्ल को टपरी पर आते देख पिघल गया डॉली चायवाला, फोटो के लिए दे दिए ऐसे पोज, देखें वीडियो

चाय की दुकान पर एक रशियन गर्ल की एंट्री होती है और दोनों डॉली के सिग्नेचर स्टेप के साथ!Video of Dolly Chaiwala With Russian Girl

Edited By :  
Modified Date: March 22, 2024 / 05:23 PM IST
,
Published Date: March 22, 2024 5:23 pm IST

Video of Dolly Chaiwala With Russian Girl : सोशल मीडिया पर आपने डॉली चायवाले को तो देखा ही होगा। डॉली चायवाले की दुकान पर एक के बाद एक सेलेब्रेटी आते है। कुछ दिन पहले ही बिल गेट्स भी डॉली चायवाले की टपरी पर चाय पीने आए थे जिसके बाद से चायवाले का वीडियो जमकर वायरल हुआ था। बता दें कि डॉली चायवाले की ये टपरी नागपुर में है। उनकी चाय बनाने की कला की लोग काफी प्रशंसा करते है। हालही में डॉली चायवाले का एक और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक रशियन गर्ल चाय पीने पहुंची है।

read more : Lok Sabha Chunav 2024: चुनाव नहीं लड़ना चाहते पूर्व मुख्यमंत्री? खुद किया ये खुलासा, जानें उन्होंने क्या कहा 

Video of Dolly Chaiwala With Russian Girl : बता दें कि कुछ दिन पहले डॉली की टपरी पर एक रशियन गर्ल पहुंची जो कि सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर है। रशियन गर्ल ने डॉली के साथ न केवल फोटो खिंचवाई बल्कि उन्हें अपने हाथों से बनी चाय पिलाने को भी कहा। यह सुनते ही डॉली शर्म से लाल हो गए। इसके बाद वह चाय बनाना शुरू करते हैं।

इस दौरान डॉली अपने अंदाज में चाय बनाते हुए दिखते हैं। डॉली रशियन गर्ल के लिए फुल स्वैग में चाय बनाकर ग्लास में डालते हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में अरिजीत सिंह की आवाज में ‘सवेरा का मेरे तू सूरज लागे’ गाना बज रहा है। तभी चाय की दुकान पर एक रशियन गर्ल की एंट्री होती है और दोनों डॉली के सिग्नेचर स्टेप के साथ फोटो खिंचवाते हैं। वहीं, डॉली के चेहरे की लाली देखते ही बन रही है। इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @dolly_ki_tapri_nagpur नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by D🫖LLY (@dolly_ki_tapri_nagpur)

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers