चेन्नई, 14 सितंबर (भाषा) तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के सहयोगी और वीसीके के प्रमुख थोल थिरुमावलवन के सत्ता में हिस्सेदारी की मांग करने वाले वीडियो को उनके सोशल मीडिया खाते पर पोस्ट करने के महज कुछ घंटों बाद ही हटा दिया गया।
थिरुमावलवन ने शनिवार को इस विवादास्पद वीडियो से दूरी बनाई हुई है।
उन्होंने कहा कि यह उनका पुराना वीडियो था और संभवत: एडमिन ने ही इसे पोस्ट किया होगा और बाद में डिलीट कर दिया।
वीसीके प्रमुख ने दावा किया कि उन्हें इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
भाजपा के मुखर आलोचक वीसीके अध्यक्ष से जब संवाददाताओं ने इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, “मुझे अभी इस वीडियो को देखने दीजिए। संभवत: एडमिन ने इसे पोस्ट किया होगा और बाद में डिलीट कर दिया।”
जब उनसे पूछा गया कि वीडियो में उन्हें सत्ता में हिस्सेदारी की मांग करते हुए सुना जा सकता है, तो थिरुमावलवन ने जवाब दिया, “हम लंबे समय से यह मांग कर रहे हैं।”
भाषा जितेंद्र माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
दिल्ली में आप बहुत मजबूत, इसीलिए सपा उसे दे रही…
16 mins agoमोदी ने सूखे से जूझ रहे उत्तर गुजरात में पानी…
20 mins ago