Controversy in Hindi vs English language

Hindi vs English: हिंदी बोलने पर ऑफिस मीटिंग में बवाल, भाषा को लेकर लड़ परे कर्मचारी, वीडियो देख सोशल मीडिया पर भी छिड़ी बहस

Controversy in Hindi vs English language: भाषा को लेकर वादविवाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Edited By :   Modified Date:  January 2, 2024 / 02:57 PM IST, Published Date : January 2, 2024/2:56 pm IST

Controversy in Hindi vs English language: नई दिल्ली। इस देश में अंग्रेजी भाषा को लेकर कोई भी बहस हो—उससे रंगभेद ही की मानसिकता झलकती है, यों जो लोग तार्किक बातें किया करते हैं वे भी इस मसले पर तर्क को उसके सिर के बल खड़ा करते नजर आते हैं। अनुभव की सारी सच्चाई पीछे रह जाती है और पूर्व-मान्यताएं आगे आकर मोर्चा संभाल लेती हैं। लेकिन ये भाषा को लेकर उत्तर और दक्षिण में विवाद होता ही आ रहा है, जिसका असर और भी क्षेत्रों में पड़ता दिखाई दे रहा है। आपको बता दें कि भाषा को लेकर वादविवाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Read more: Ola Electric Scooters: इलेक्ट्रिक स्कूटर के दीवाने हो रहे लोग, देखते ही देखते तोड़े बिक्री के सारे रिकॉर्ड… 

आपको बता दें कि हिंदी और अंग्रेजी को लेकर हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया में वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जो कि एक जूम मीटिंग के दौरान का है। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। भाषायी विवाद को लेकर सोशल मीडिया में दो पक्ष बन गए हैं। उत्तर बनाम दक्षिण में भाषा को लेकर नेताओं के बयानबाजी के इतर एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें जूम मीटिंग के दौरान सहकर्मियों के बीच भाषा को लेकर बहस दिखाई दे रही है।

‘मीटिंग में बोली हिंदी, टूट पड़े अन्य सहकर्मी’

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक ऑफिस टीम द्वारा जूम मीटिंग की गई। इस दौरान वीडियो कॉल के जरिए टीम के सहकर्मी जुड़े हुए थे। इस दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ, जो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। वीडियो के मुताबिक, कर्मचारी नए साल की अपनी योजनाओं को लेकर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान एक कर्मचारी द्वारा हिंदी में बोलने पर अन्य कर्मचारी द्वारा आपत्ति जताई गई और अंग्रेजी में बोलने का आग्रह किया गया। आपत्ति के बाद वह कर्मचारी अंग्रेजी में बात करने लगा, लेकिन बोलते-बोलते फिर से वह हिंदी पर आ गया। इसको देख अन्य सहकर्मी काफी उत्तेजित हो गए। वीडियो में साफ दिख रहा है कि भाषा को लेकर अन्य कर्मचारी आपस में ही भीड़ गए हैं।

Read more: Training of New MLAs: इस दिन लगेगी नए विधायकों की पाठशाला, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला होंगे मुख्य अतिथि ! 

Controversy in Hindi vs English language: वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक अन्य कर्मचारी द्वारा स्थिति को शांत करने की कोशिश की जा रही है। सहकर्मी ने कहा कि मैं इसे हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद करके आपको बताता हूं कि वह क्या कहना चाहता हैं। इसको लेकर भी उन्होंने आपत्ति जताई, जिसके बाद विवाद ज्यादा बढ़ गया है। इसी दौरान, सभी कर्मचारी अपनी मूल भाषा में ही मीटिंग के दौरान बोलने लगे। हालांकि यह वीडियो कब का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

हिंदी के समर्थन में सोशल मीडिया के यूजर्स

कई लोग हिंदी बोलने के समर्थन पर सोशल मीडिया पर खड़े हो गए हैं। एक यूजर्स ने कहा कि इन लोगों को हिंदी से क्या दिक्कत हैं। साथ ही अन्य यूजर्स ने कहा कि ऐसे छोटे मुद्दों पर बच्चों की तरह नहीं लड़ना चाहिए। अगर कोई वह भाषा नहीं जानता तो आपसी सामंजस्य से तीसरा रास्ता खोजें।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें