जमीन हड़पने के आरोपी का वीडियो: गोवा पुलिस ने आप नेता पालेकर से दूसरे दिन भी पूछताछ की |

जमीन हड़पने के आरोपी का वीडियो: गोवा पुलिस ने आप नेता पालेकर से दूसरे दिन भी पूछताछ की

जमीन हड़पने के आरोपी का वीडियो: गोवा पुलिस ने आप नेता पालेकर से दूसरे दिन भी पूछताछ की

Edited By :  
Modified Date: December 24, 2024 / 06:03 PM IST
,
Published Date: December 24, 2024 6:03 pm IST

पणजी, 24 दिसंबर (भाषा) पुलिस ने 12 दिसंबर को हिरासत से फरार हुए भूमि हड़पने के एक आरोपी के वीडियो के संबंध में आम आदमी पार्टी (आप) की गोवा इकाई के प्रमुख अमित पालेकर से मंगलवार को लगातार दूसरे दिन दो घंटे तक पूछताछ की।

पालेकर को पेनड्राइव में एक वीडियो मिला था जिसमें आरोपी सिद्दीकी सुलेमान खान ने दावा किया था कि एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और भाजपा के एक विधायक ने उस पर हमला किया था। खान ने यह भी दावा किया था कि पुलिस ने उसे भागने में मदद की थी। खान को केरल में पकड़ा गया था।

गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुनील कवथंकर ने 15 दिसंबर को यह वीडियो प्रसारित किया था।

एक अधिकारी ने बताया कि पालेकर से मंगलवार को ओल्ड गोवा पुलिस थाने में दो घंटे तक पूछताछ की गई।

एक दिन पहले पुलिस ने पालेकर से पांच घंटे तक पूछताछ की थी। पालेकर ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को उनसे वीडियो के स्रोत के बारे में पूछताछ की थी।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “पुलिस को इस बात की जांच करनी चाहिए कि आरोपी को पुलिस हिरासत से भागने में किसने मदद की।”

आप नेता ने आरोप लगाया कि गवाह होने के बावजूद उनके साथ आरोपी जैसा व्यवहार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, “पूरा प्रकरण संदिग्ध लग रहा है। उसकी (खान की) दोबारा गिरफ्तारी भी संदिग्ध लग रही है।”

खान को दो दिन पहले केरल में गिरफ्तार किए जाने के बाद सोमवार को गोवा लाया गया।

जमीन हड़पने के कई मामलों में आरोपी खान (55) को पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था। वह चार साल से अधिक समय तक फरार रहा था। वह 12 दिसंबर को गोवा पुलिस की हिरासत से भाग गया था।

एक वीडियो सामने आया था जिसमें कथित तौर पर एक पुलिस कांस्टेबल हिरासत कक्ष का ताला खोलता हुआ और खान को मोटरसाइकिल पर भागने में मदद करता हुआ दिखाई दे रहा था।

विपक्षी कांग्रेस ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें खान ने कथित तौर पर दावा किया था कि पुलिस ने उसे भागने में मदद की थी।

भाषा प्रशांत पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers