Democratic Party: वाशिंगटन। अमेरिका में भारतीय मूल के सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने इलिनॉयस प्रांत से डेमोक्रेटिक पार्टी के प्राइमरी चुनाव में जीत हासिल की है| कृष्णमूर्ति ने अपने प्रतिद्वंद्वी जुनैद अहमद द्वारा व्यापक स्तर पर चलाए गए सांप्रदायिक अभियान के बावजूद निर्णायक जनादेश हासिल किया। इलिनॉयस प्रांत में बेहद लोकप्रिय कृष्णमूर्ति (48) ने जुनैद अहमद को 71 प्रतिशत से अधिक मतों के अंतर से हराया।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Democratic Party: समाचार एजेंसी भाषा की एक खबर के मुताबिक कृष्णमूर्ति ने इस जीत के बाद कहा कि ‘मैं इस जीत से बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। इलिनॉयस प्रांत के आठवें जिले के डेमोक्रेटिक पार्टी के प्राइमरी मतदाताओं ने मुझे दोबारा अमेरिकी कांग्रेस का सदस्य बनाने के लिए बड़ी संख्या में मेरे पक्ष में मतदान किया।’
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ‘इलिनॉयस प्रांत के लोग शांति, प्रगति और समृद्धि चाहते हैं। मैं कांग्रेस में मध्यम वर्ग के लोगों से जुड़े मुद्दों और महिलाओं के गर्भधारण संबंधी अधिकारों की बात करूंगा। इसके अलावा महंगाई और गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ भी अपनी आवाज बुलंद करता रहूंगा। मैं आने वाले महीनों में इन मुद्दों को हल करने के लिए अथक प्रयास करना जारी रखूंगा।’
यह भी पढ़ें: आज सीएम करेंगे पीड़ित परिवार से मुलाकात, उदयपुर की घटना को बतलाया आतंकी हमला…
Democratic Party: अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक ताजा फैसले में महिलाओं को मिले गर्भधारण के संवैधानिक अधिकारों को खत्म कर दिया है। इसका काफी ज्यादा विरोध हो रहा है।
घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से…
4 hours ago