उपराष्ट्रपति ने पारसी नववर्ष पर देशवासियों को दी बधाई

उपराष्ट्रपति ने पारसी नववर्ष पर देशवासियों को दी बधाई

  •  
  • Publish Date - August 16, 2021 / 10:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को पारसी नववर्ष ‘‘नवरोज’’ पर देशवासियों को बधाई दी और देश की प्रगति में पारसी समुदाय के योगदान की सराहना की।

उपराष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट में नायडू ने कहा, ‘‘पारसी नववर्ष के अवसर पर देशवासियों को हार्दिक बधाई! नवरोज़ स्नेह, करुणा और भाईचारे का प्रतीक है। इस अवसर पर राष्ट्रीय जीवन में पारसी समुदाय के योगदान का अभिनंदन करता हूं। नववर्ष आपके जीवन में सुख, स्वास्थ्य, समृद्धि लाए, आप और आपके परिजन सुरक्षित रहें। नवरोज मुबारक।’’

अगस्त माह में पारसी समाज का नववर्ष मनाया जाता है। इस वर्ष यह त्योहार 16 अगस्त को मनाया जा रहा है। पारसी नववर्ष को ‘नवरोज’ कहा जाता है।

भाषा ब्रजेन्द्र

ब्रजेन्द्र प्रशांत

प्रशांत