उपराष्ट्रपति धनखड़ ने बीबीसी के वृत्तचित्र, जॉर्ज सोरोस पर निशाना साधा |

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने बीबीसी के वृत्तचित्र, जॉर्ज सोरोस पर निशाना साधा

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने बीबीसी के वृत्तचित्र, जॉर्ज सोरोस पर निशाना साधा

Edited By :  
Modified Date: February 28, 2023 / 08:24 PM IST
,
Published Date: February 28, 2023 8:24 pm IST

चेन्नई, 28 फरवरी (भाषा) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ‘विमर्श तय करने’ और उनकी आलोचना करने वाले हंगरी-अमेरिकी व्यवसायी जॉर्ज सोरोस पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि जो उलट राजनीति करते हैं, उनसे मुकाबला करने व उन्हें बेअसर करने की आवश्यकता है।

धनखड़ ने कहा कि भारत में एक मजबूत कानूनी प्रणाली है। उपराष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी पर बीबीसी के वृत्तचित्र का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए कहा, ‘‘दो दशकों तक, मुद्दे पर न्यायिक दायरे में विचार-विमर्श किया गया, सभी स्तरों पर गहन जांच की गई। देश की सबसे बड़ी अदालत ने आखिरकार 2022 में सभी मोर्चों पर फैसला सुनाया, और हमारे यहां एक वृत्तचित्र के जरिए एक विमर्श तय किया जा रहा है। कुछ लोग कहते हैं कि यह अभिव्यक्ति है।’’

उन्होंने यहां भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-मद्रास में नवोन्मेष केंद्र का उद्घाटन करने के बाद छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘तो क्या आप अभिव्यक्ति के नाम पर उच्चतम न्यायालय को नीचा दिखा सकते हैं, क्या आप दो दशक की गहन जांच को नीचा दिखा सकते हैं? यह दूसरी तरह से राजनीति हो रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब लोग दूसरी तरह से राजनीति करना चुनते हैं, तो यहां और बाहर के युवा बौद्धिक रूप से उन्हें चुनौती देने के लिए तैयार होते हैं।’’

किसी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, ‘‘एक सज्जन हैं कहीं..जो धन बल का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके कुछ समर्थक, कुछ लाभार्थी हैं, उनके धन पर जीने वाले कुछ परजीवी हैं और वे हमारे देश के लोकतंत्र के बारे में बात करते हैं।’’

धनखड़ ने कहा, ‘‘जो लोग उलट राजनीति करते हैं, उनका मुकाबला करने, उन्हें बेअसर करने की जरूरत है और उन्हें आपके तर्कसंगत सवालों का सामना करना चाहिए।’’

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers