कोलकाता, 15 मार्च (भाषा)यादवपुर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (जेयूटीए) ने शनिवार को एक हालिया रिपोर्ट पर चिंता व्यक्त की, जिसमें दावा किया गया है कि विश्वविद्यालय ने अपना ‘उत्कृष्ट संस्थान’ (आईओई) का दर्जा खो दिया।
संघ ने कार्यवाहक कुलपति भास्कर गुप्ता को एक पत्र भेजकर उनसे इस मुद्दे को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के समक्ष उठाने का आग्रह किया।
केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार के संसद में जवाब का हवाला देते हुए 12 मार्च को प्रकाशित खबर में दावा किया गया है केंद्र की अधिकार प्राप्त विशेषज्ञ समिति (ईईसी) ने जेयू के संशोधित प्रस्ताव को खारिज कर दिया क्योंकि इसके अनुमानित बजट को कम कर दिया गया है। ईईसी ने यूजीसी से जेयू को आईओई सूची से हटाने की अनुसंशा की है।
भाषा धीरज पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)