नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने लोकसभा में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान “जय फलस्तीन” का नारा लगाने पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) सांसद असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ यहां प्रदर्शन किया।
विहिप ने कहा कि संसद में सांसद के रूप में शपथ लेते समय ओवैसी का नारा “विदेशी राष्ट्र के प्रति निष्ठा” प्रदर्शित करता है।
विहिप ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि ओवैसी ने पहले भी “भारत माता की जय” कहने से इनकार कर दिया था, जो संविधान का अपमान था।
पांच बार सांसद रह चुके ओवैसी के खिलाफ जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व विहिप की युवा शाखा बजरंग दल ने किया। इस प्रदर्शन में विहिप और बजरंग दल के कई नेता शामिल हुए।
ओवैसी के संघर्ष प्रभावित फलस्तीन पर नारे से लोकसभा में हंगामा हुआ था और सत्ता पक्ष के कुछ सदस्यों ने इस पर आपत्ति जताई थी।
ओवैसी ने 25 जून को शपथ ग्रहण समारोह में अपने नारे को उचित ठहराया था और बाद में पत्रकारों से कहा था कि “जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फलस्तीन” कहने में कुछ भी गलत नहीं है।
विहिप ने अपने बयान में ओवैसी पर देशद्रोह और भारत में मुस्लिम समुदाय को भड़काने के इरादे से “विभाजनकारी बयान” देने का आरोप लगाया।
विहिप की दिल्ली इकाई के पदाधिकारी सुरेन्द्र गुप्ता ने कहा, “यह देश को बांटने की एक खतरनाक प्रवृत्ति है, जो विभाजन का कारण बनी घटनाओं की याद दिलाती है।”
भाषा प्रशांत देवेंद्र
देवेंद्र
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)