Veteran leaders including PM Modi expressed grief over the death of

मशहूर सिंगर केके के निधन पर पीएम मोदी समेत दिग्गज नेताओं ने जताया शोक, कहा – गानों के जरिए रहेंगे यादों में

death of famous singer KK  : बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके का मंगलवार देर रात कोलकाता में निधन हो गया। केके 53 वर्ष के थे। कोलकाता में एक

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : June 1, 2022/3:31 am IST

नई दिल्ली : death of famous singer KK  : बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके का मंगलवार देर रात कोलकाता में निधन हो गया। केके 53 वर्ष के थे। कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के दौरान केके की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी केके के निधन पर शोक जताया है। मशहूर गायक केके ने हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, मराठी और बंगाली समेत कई भाषाओं के गीतों को अपनी आवाज दी थी।

यह भी पढ़े : कांग्रेस के साथ काम करने की बात पर प्रशांत किशोर ने जोड़े हाथ, कहा – उनके साथ मैं भी डूब जाऊंगा 

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

death of famous singer KK  : पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘केके के नाम से प्रसिद्ध गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ के असामयिक निधन से दुखी हूं। उनके गीतों ने भावनाओं की एक विस्तृत सीरीज को दर्शाया है। हम उन्हें उनके गानों के जरिए हमेशा याद रखेंगे। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. ऊं शांति। ’

 

यह भी पढ़े : पूर्व भाजपा विधायक के 2 भाइयों को दिनदहाड़े गोली मारकर उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत 

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा संगीत जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति

death of famous singer KK  : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि, केके बहुत ही प्रतिभाशाली और बहुमुखी गायक थे। उनका असामयिक निधन बहुत ही दुखद और भारतीय संगीत के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। अपनी प्रतिभाशाली आवाज से उन्होंने अनगिनत संगीत प्रेमियों के मन पर एक अमिट छाप छोड़ी है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। शांति शांति…

यह भी पढ़े : दिल को छू जाएंगे सिंगर केके के ये बेहतरीन गाने, क्या आपने सुना..

 

अनुराग ठाकुर ने जताया शोक

death of famous singer KK  : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी केके के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘ कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) ने अपनी बेहतरीन गायकी से लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई है। यूं अचानक उनके देहावसान की खबर स्तब्ध कर देने वाली है। अत्यंत दुःखद… केके एक प्रतिभाशाली व प्रभावशाली गायक थे, उनका जाना संगीत जगत की बहुत बड़ी क्षति है जिसकी भरपाई असंभव है। ईश्वर उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति व दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे। ॐ शान्ति ‘