कोलकाता । तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल को सीने में दर्द की शिकायत के बाद रविवार को आसनसोल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मंडल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पशु तस्करी मामले में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के मुताबिक मंडल को आसनसोल सुधार गृह से जिला अस्पताल ले जाया गया जहां वह बंद है। अस्पताल में चिकित्सकों की एक टीम द्वारा परीक्षण किए जाने के बाद कार में सवार होने के दौरान मंडल ने संवाददाताओं से कहा, ‘सुबह मुझे सीने में दर्द हो रहा था।’
Read more : तेज रफ्तार ट्रक ने एक के बाद एक 30 वाहनों को मारी टक्कर, पुल पर हुए हादसे में कई घायल
अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि मंडल को छुट्टी देने से पहले हृदय रोग विशेषज्ञों सहित चिकित्सकों की एक टीम द्वारा लगभग एक घंटे तक उनके कई परीक्षण किए गए। टीएमसी के बीरभूम जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल को ईडी ने 17 नवंबर को गिरफ्तार किया था। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने उन्हें इसी पशु तस्करी मामले में अगस्त में गिरफ्तार किया था। सीबीआई मामले के आपराधिक पहलू की जांच कर रही है, जबकि ईडी धनशोधन वाले हिस्से की जांच कर रही है।
डीयू : दीवार पर ‘एनटीए भंग करो’ का नारा लिखने…
3 hours ago