तिरुवनंतपुरम, 27 जनवरी (भाषा) वरिष्ठ पत्रकार और लेखिका तुलसी भास्करन का सोमवार को एक निजी अस्पताल में 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया। परिवार के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
समीपवर्ती नेदुमांगडू की रहने वाली तुलसी भास्करन ने कोच्चि स्थित ‘देशाभिमानी’ के प्रशिक्षु उप संपादक के रूप में दशकों पहले पत्रकारिता की शुरुआत की थी। वह इस अखबार की पहली महिला समाचार संपादक बनीं। ‘देशाभिमानी’ में सत्तारूढ़ भाकपा (एम) का मुखपत्र है
वह, वर्ष 1989 से अखबार द्वारा निकाले गए विशेष प्रकाशन ‘शी’ (महिला) की प्रभारी थीं और बाद में तिरुवनंतपुरम संस्करण की समाचार संपादक बनीं।
सितंबर 2008 में सेवानिवृत्त होने के बाद भी, उन्होंने अपने लेखन करियर को जारी रखा। उन्होंने दो पुस्तकें लिखीं और सात अनुवाद किए।
तुलसी भास्करन, प्रसिद्ध श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर की प्रशासनिक समिति की सदस्य भी थीं।
उनके पति, भाकपा (एम) नेता सी भास्करन थे जिनका निधन हो चुका है। उनके परिवार में बेटा दिनेश भास्करन है। दूसरे बेटे मनेश भास्करन का निधन हो चुका है।
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
भाषा राखी मनीषा
मनीषा
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)