कुमारस्वामी के डीएनए में है 'प्रतिशोध की राजनीति' : डीके शिवकुमार |

कुमारस्वामी के डीएनए में है ‘प्रतिशोध की राजनीति’ : डीके शिवकुमार

कुमारस्वामी के डीएनए में है 'प्रतिशोध की राजनीति' : डीके शिवकुमार

Edited By :  
Modified Date: March 21, 2025 / 12:32 AM IST
,
Published Date: March 21, 2025 12:32 am IST

बेंगलुरु, 20 मार्च (भाषा) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बृहस्पतिवार को “प्रतिशोध की राजनीति” के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सरकारी अधिकारी केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी से जुड़े अतिक्रमण के मामले में केवल अदालती आदेशों का पालन कर रहे हैं।

यह मामला कर्नाटक के रामनगर जिले में कुमारस्वामी के परिवार द्वारा 14 एकड़ जमीन पर कथित अतिक्रमण से संबंधित है।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान शिवकुमार ने आरोप लगाया, ‘प्रतिशोध की राजनीति कुमारस्वामी के डीएनए में है। अधिकारियों ने केवल अदालत के आदेश के अनुसार काम किया है। यह मामला कार्यकर्ता एसआर हिरेमठ द्वारा दायर किया गया था। यह प्रतिशोध की राजनीति कैसे है?’

शिवकुमार ने मैसूरु में उनके खिलाफ कुमारस्वामी की टिप्पणी का भी जवाब दिया।

उन्होंने कहा, ‘हमने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। यह शिकायत हिरेमठ द्वारा दर्ज कराई गई थी। उन्होंने मेरे खिलाफ भी कई मामले दर्ज कराए हैं। सरकारी अधिकारी बस अपना काम कर रहे हैं, वे अदालत के निर्देश का पालन कर रहे हैं। इसमें कोई बदले की भावना नहीं छिपी हुई है।’

भाषा योगेश पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers