नई दिल्ली। Vegetable Price Hike: इन दिनों महंगाई अपनी चरम सीमा पर पहुंच गई है। सब्जियों के दाम लगातार उछाल पर हैं। दाम कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगभग सभी सब्जियां 50 से 60 रुपए की ऊपर ही बिक रही है। प्याज जहां लोगों के आंसू निकालने पर तुली हुई है, वहीं टमाटर और आलू के भी तेवर तीखे हो गए हैं। थोक बाजारों में प्याज की कीमतें 30-40 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़कर 70-80 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई हैं। एक सप्ताह पहले 40-60 रुपये प्रति किलोग्राम थी। तो वहीं लहसून के दाम भी आसमान छू रहे हैं।
Vegetable Price Hike: बता दें कि, कीमतों में बढ़ोतरी के कारण बिक्री में हल्की कमी आई है, लेकिन लोग अभी भी इसे खरीद रहे हैं, क्योंकि ये भोजन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। वहीं, मुंबई में ग्राहकों ने कीमतों को 72 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंचने की सूचना देते हुए बताया कि उन्होंने 360 रुपये में 5 किलो प्याज खरीदा, जबकि लहसुन की कीमत दोगुनी हो गई है। इससे घर का बजट भी प्रभावित हुआ है। इस बीच कारोबारियों का कहना है कि महीने के अंत में जब प्याज की नई फसल बाजार में आएगी तभी कीमतों में गिरावट आ सकती है।
सब्जी थोक-फुटकर
प्याज 60 रुपये 80 रुपये
टमाटर 30 रुपये 60 रुपये
हरी मिर्च 20 रुपये 80रुपये
बैंगन 12 रुपये 40 रुपये
खीरा 25 रुपये 60 रुपये
तोरई 40 रुपये 80 रुपये
भिंडी 20 रुपये 60 रुपये
गाजर 40 रुपये 100 रुपये
करेला 25 रुपये 60 रुपये
अरबी 50 रुपये 100 रुपये
अदरक 50 रुपये 100 रुपये
नींबू 80 रुपये 120 रुपये
लॉकी 12 रुपये 20 रुपये
चाइना लहसुन 350 रुपये 400 रुपये
जम्मू के 10 में से आठ जिले 2024 में आतंकी…
1 hour ago