तमिलनाडु में वीसीके को मिला मान्यता प्राप्त राज्यस्तरीय पार्टी का दर्जा |

तमिलनाडु में वीसीके को मिला मान्यता प्राप्त राज्यस्तरीय पार्टी का दर्जा

तमिलनाडु में वीसीके को मिला मान्यता प्राप्त राज्यस्तरीय पार्टी का दर्जा

Edited By :  
Modified Date: January 11, 2025 / 12:52 PM IST
,
Published Date: January 11, 2025 12:52 pm IST

चेन्नई, 11 जनवरी (भाषा) विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके) को निर्वाचन आयोग द्वारा राज्यस्तरीय पार्टी के रूप में मान्यता दे दी गई है। पार्टी प्रमुख थोल थिरुमावलवन ने शनिवार को यह जानकारी दी।

थिरुमावलवन ने कहा कि उनकी पार्टी को आधिकारिक तौर पर ‘मटका’ चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है। उन्होंने निर्वाचन आयोग के पत्र की एक प्रति सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट की।

निर्वाचन आयोग की ओर से वीसीके को 10 जनवरी, 2025 को लिखे गए पत्र के अनुसार, 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा से पता चला है कि इसने राज्यस्तरीय पार्टी के रूप में मान्यता के मानदंडों को पूरा किया है, इसलिए इसे राज्यस्तरीय पार्टी की मान्यता दी गई है। साथ ही, जून 2024 में पार्टी द्वारा किए गए अनुरोध के अनुसार तमिलनाडु में वीसीके के लिए चुनाव चिह्न ‘मटका’ आरक्षित किया गया है।

वीसीके तमिलनाडु में द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के नेतृत्व वाले गठबंधन का एक प्रमुख घटक है।

भाषा योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers