नई दिल्ली: कोरोनावायरस को लेकर भारत के कई राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है। लगातार मरीजों में संख्या में इजाफा हो रहा है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसलज राजस्थान की पूर्व सीएम वसूंधरा राजे सिंधिया ने खुद को और अपने बेटे दुष्यंत सिंह को आइसोलेट कर लिया है। सूधरा राजे ने बताया गया कि सांसद दुष्यंत और उसके ससुराल वालों ने बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर की पार्टी में हिस्सा लिया था। हालांकि जांच के दौरान दुष्यंत की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बता दें कि बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं।
गौरतलब है कि बॉलीवुड मशहूर गायिका और बेबी डॉल सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई है। कनिका और उनके परिवार को लखनऊ के किंग जॉर्ज अस्पताल में आइसोलेट किया गया है।
कनिका की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 15 मार्च को कनिका लंदन में थी और वहां से लौटकर उन्होंने लखनऊ में पार्टी भी की थी। सोशल मीडिया में ऐसी खबर है कि कनिका एयरपोर्ट में बाथरूम में छुपकर कोरोना जांच से बच गई थी। लेकिन उनके भाई इन दावों को खारिज किया है।
Vasundhara Raje,BJP leader:While in Lucknow,I attended a dinner with my son Dushyant&his in-laws. Kanika, who has unfortunately tested positive for #Covid19 was also a guest. As a matter of abundant caution, my son&I have immediately self-quarantined&we’re taking all precautions. pic.twitter.com/MD3r0XZXu4
— ANI (@ANI) March 20, 2020
Read More: विराट और अनुष्का ने बताया coronavirus से कैसे लड़ेगा देश, शेयर किया ये वीडियो, देखें…
कनिका ने कोरोना वायरस से पीड़ित होने की बात छुपाई और शहर के एक बड़े होटल में ठहरीं थी। वहां उन्होंने डिनर पार्टी भी दी। हालांकि उनके फैंस के लिए यह खुशखबरी है कि फिलहाल वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। एक आधिकारिक बयान के जरिए खुद कनिका ने इस बारे में सार्वजनिक रूप से जानकारी दी है।
Read More: सरकारी कर्मचारियों को नहीं जाना होगा दफ्तर! सरकार ने जारी किया आदेश
सिंगर ने कहा, ‘पिछले 4 दिनों से मुझे फ्लू के संकेत मिले हैं। मैंने खुद का परीक्षण कराया और पाया कि यह कोरोना पॉजिटिव है। मैं डॉक्टरों की सलाह का पूरी तरह से पालन कर रही हूं। दूसरा कोई संक्रमित न हो इसलिए मैं परिवार के लोगों से भी अलग अकेले डॉक्टर की देखरेख में हूं।’
Follow us on your favorite platform: