वसुंधरा राजे गैस टैंकर हादसे के पीड़ितों से मिलीं |

वसुंधरा राजे गैस टैंकर हादसे के पीड़ितों से मिलीं

वसुंधरा राजे गैस टैंकर हादसे के पीड़ितों से मिलीं

Edited By :  
Modified Date: December 23, 2024 / 06:26 PM IST
,
Published Date: December 23, 2024 6:26 pm IST

जयपुर, 23 दिसंबर (भाषा) राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को जयपुर के सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल में गैस टैंकर हादसे में घायल लोगों के परिजनों से मुलाकात की।

राजे ने एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी के कक्ष में पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की। उनके साथ जयपुर की सांसद मंजू शर्मा भी मौजूद थीं।

नागौर से सांसद बेनीवाल ने भी एसएमएस अस्पताल पहुंचकर डॉ. भाटी से उपचाराधीन लोगों के बारे में जानकारी ली। संवाददाताओं से बातचीत में बेनीवाल ने कहा कि ऐसी घटनाएं लापरवाही का नतीजा हैं और जवाबदेही तय होनी चाहिए।

राजस्थान के नागरिक सुरक्षा व पंचायती राज मंत्री ओटाराम देवासी ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना।

डॉ. भाटी ने बताया कि घटना में 13 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें से 12 के शव पहचान के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं, जबकि एक शव की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

उन्होंने कहा, “23 लोगों का इलाज जारी है, जिनमें से छह की हालत गंभीर है।”

राजस्थान मानवाधिकार आयोग ने घटना का संज्ञान लेते हुए राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव, परिवहन आयुक्त, जिला अधिकारी, पुलिस आयुक्त और राजमार्ग प्राधिकरण अध्यक्ष को नोटिस जारी कर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

आयोग ने पीड़ितों को दिए गए मुआवजे के बारे में एक जनवरी को रिपोर्ट पेश करने को कहा है।

जयपुर के भांकरोटा इलाके में जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर शुक्रवार तड़के एक ट्रक ने एलपीजी टैंकर को टक्कर मार दी, जिससे भीषण आग लग गई और 35 से अधिक वाहन जल गए। इस घटना में 13 लोगों की मौत हो गई थी।

भाषा

कुंज पृथ्वी पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers