Vande metro train: (Delhi) रेल मंत्रालय देश के विभिन्न मार्गों पर सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने के बाद अब ‘वंदे मेट्रो’ लाने की तैयारी कर रहा है। यह छोटी दूरी की नई ट्रेन सेवा होगी, जिसके दिसंबर के आसपास तैयार होने की उम्मीद है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि वंदे मेट्रो 100 किलोमीटर से कम दूरी वाले शहरों के बीच चलेगी और लोगों के लिए सस्ती होगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह वंदे भारत ट्रेनों से अलग होगी।
राहुल गाँधी ने खाली किया सरकारी बंगला, माँ सोनिया गाँधी के साथ रहेंगे, सामान भी किया शिफ्ट
मोबाइल नहीं, पूरा टॉवर चोरी कर ले गया चोर, खुद को बताया था मालिक, खोलने में लगे 4 घंटे
Vande metro train: रेल मंत्री ने ANI को बताया, “वंदे भारत की तुलना में वंदे मेट्रो का एक अलग प्रारूप होगा। इसे एक ऐसे प्रारूप में बनाया जा रहा है, जो बहुत उच्च आवृत्ति वाली ट्रेनों की तरह होगा। 100 किलोमीटर से कम दूरी वाले शहरों के बीच यह चल सकती है। ये आरामदायक और किफायती है। यह दिसंबर के आसपास तैयार हो जाएगी।” उन्होंने बताया कि फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रालय से वंदे मेट्रो को विकसित करने को कहा था।
#WATCH | Railway Min Ashwini Vaishnaw says, "Vande Metro will be a different format of Vande Bharat. Being built in a format that trains with very high frequency can ply b/w cities with a distance of less than 100kms & they're comfortable-affordable. It'll be ready around Dec." pic.twitter.com/OHDyJeW5CK
— ANI (@ANI) April 13, 2023
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें