Vande Bharat train Threat

Vande Bharat train Threat: रेलकर्मी के वाट्सऐप पर आया वंदे भारत एक्सप्रेस को उड़ाने मैसेज, MP-झारखंड समेत कई राज्यों में मचा हड़कंप

Vande Bharat train Threat: रेलकर्मी के वाट्सऐप पर आया वंदे भारत एक्सप्रेस को उड़ाने मैसेज, MP-झारखंड समेत कई राज्यों में मचा हड़कंप

Edited By :  
Modified Date: September 2, 2024 / 10:24 AM IST
,
Published Date: September 2, 2024 10:22 am IST

नई दिल्ली: Vande Bharat train Threat रेलवे अधिकारियों के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया। जब वंदे भारत एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी मिलने के बाद रेलवे ने सतर्कता बढ़ा दी है। रेलवे के मु​ताबि​क यह धमकी रेलवे के एक कर्मचारी के मोबाइल पर आया है। जिसके बाद वंदे भारत एक्सप्रेस की निगरानी और सुरक्षा बढ़ा दी है और सभी ट्रेनों में जांच के आदेश दिए गए हैं।

Read More: Ganesh Chaturthi 2024 : गणेश स्थापना करते समय करें इन मंत्रों का जाप, सभी कष्ट हो जाएंगे दूर 

Vande Bharat train Threat रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार 1 सितंबर को कहा कि वंदे भारत के बाद भारतीय रेलवे के नक्शे पर बहुत जल्द वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा और इसकी अधिकतम गति 160 किलोमीटर होगी। कल ही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का फर्स्ट लुक सामने आया है। ऐसे में इस धमकी भरा मैसेज के बाद रेलवे विभाग में खलबली मच गई है।

Read More: Droupadi Murmu Maharashtra Visit: आज से तीन दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगी शामिल 

जानकारी के अनुसार, किसी ने नार्दन फ्रंटियर रेलवे (असम) की ओर वंदे भारत ट्रेन को उड़ाने की धमकी से जुड़ा मैसेज वाट्सऐप के माध्यम से एक रेलकर्मी के पास भेजा था। इसके बाद रेलकर्मियों में हड़कंप मच गया। हाजीपुर जोन आरपीएफ के आईजी ने बिहार के पटना, झारखंड रांची, एमपी भोपाल व यूपी लखनऊ के पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजा था, जिसमें धमकी की सूचना के साथ ट्रेन सुरक्षा को लेकर सतर्कता का आदेश जारी किया गया है।

Read More: BJP Sadasyata Abhiyan 2024: आज होगा ‘बीजेपी सदस्यता अभियान’ का आगाज, पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ 

पहले भी मिली थी धमकी

आपको बता दें कि ये ऐसा पहली बार नहीं है। इससे पहले भी नवंबर 2023 में धमकी में रुपये नहीं देने पर नॉर्थ ईस्ट ट्रेन की तरह राजधानी, वंदे भारत, शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस को उड़ाने की धमकी थी। बिहार-राजेंद्रनगर टर्मिनल के स्टेशन प्रबंधक को डाक से धमकी भरा पत्र भेजा गया था।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers