delhi to srinagar vande bharat timing and fare details: दिल्ली: कश्मीर के लोगों के लिए अब न तो दिल्ली दूर होगी और न ही दिल्ली के लोगों के लिए कश्मीर घाटी ही अब दूर होगी। मात्र रात भर की नींद लेते हुए अब आप कश्मीर पहुंच जाएंगे। क्योंकि अब नई दिल्ली से श्रीनगर के बीच वंदे भारत ट्रेन जनवरी 2025 में शुरू होने वाली है।
Read More: IBC24 Fact Check : कांग्रेस की बाइक रैली में दिखे ISIS, हिजबुल्लाह के झंडे? जानें क्या है सच्चाई
delhi to srinagar vande bharat timing and fare details: श्रीनगर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन भारत की राजधानी और जम्मू-कश्मीर के बीच रात भर सफर तय करके इन्हें रेल मार्ग से जोड़ देगी। यह वंदे भारत ट्रेन अधिक आरामदायक यात्रा प्रदान करेगी। जिससे पर्यटकों और व्यावसायिक यात्रियों दोनों को लाभ होगा। चाहे आप व्यावसायिक यात्री हों या पर्यटक, इस ट्रेन में रात भर का सफर करके आप सुबह तरोताजा होकर पहुँचेंगे और आने वाले दिन के लिए तैयार होंगे। रात भर यात्रा करने की सुविधा यात्रियों को अपने समय का अधिकतम लाभ उठाने का मौका देती है।
Read Also: Swara Bhaskar Troll: मौलाना के साथ तस्वीर शेयर कर ट्रोल हुई स्वरा भास्कर, लोगों ने जमकर लगाई क्लास
delhi to srinagar vande bharat timing and fare details: इस वंदे भारत ट्रेन का स्टाप अंबाला कैंट, लुधियाना, जम्मू तवी और श्री माता वैष्णो देवी कटरा जैसे प्रमुख स्टेशनों तक ही सीमित होगा। नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 13 घंटे से भी कम समय में 800 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करेगी। शाम 7 बजे नई दिल्ली से रवाना होकर सुबह 8 बजे श्रीनगर पहुँचेगी। वंदे भारत स्लीपर में हर वर्ग के यात्रियों के लिए किराया निधार्रित किया गया है। थर्ड एसी में 2,000 रुपये, सैकिंड एसी में 2,500 रुपये और फर्स्ट क्लास के लिए 3,000 रुपये किराया निधार्रित किया गया है।
Now the #VandeBharatExpress will go directly from New Delhi to Kashmir starting January 2025. The Vande Bharat Express train
will pass through the Chenab Rail Bridge (world’s highest bridge). AC 3 tier will have 11 coaches, AC 2 tier will have 4 coaches and 1 coach of First… pic.twitter.com/wmlVy44spm
— Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) November 15, 2024