Vaishno Devi Mandir Flower Decoration: अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरूआत हो चुकी है और ऐसे में आज नवरात्रि का आठवा दिन है। देशभर के देवी मंदिरों में माता के जयकारे गुंज रहे हैं सभी लोग भक्ती मेंं लीन है। वहीं नवरात्रि के इस खास पर्व में पहाड़ों में स्थित माता वैष्ण देवी के प्रांगण और मंदिर की फूलों से शानदार सजावट की गई है, जिसे देखकर लोग मुग्ध हो रहे हैं। वहीं जगह-जगह देसी-विदेशी फूलों की महक श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही हैं।
दरअसल, नवरात्रि के खास मौके पर मां वैष्ण देवी के दरबार को 500 क्विंटल विदेशी फूलों से सजाया गया है। बताया गया कि, दिल्ली के फ्लॉवर्स डेकोरेशन वाली एक कंपनी हर बार माता वैष्णों के दरबार को फूलों से सजाती है। मां वैष्णो देवी के भवन को रंग-बिरंग विदेशी फूलों के साथ-साथ फलों से भी देवी मां के मंदिर को सजाया गया है। जिसे देखते ही लोग मंत्रमुग्ध हो रहे हैं।
Follow us on your favorite platform:
Vaishno Devi Mandir Flower Decoration: बता दें कि, विदेशों से आए इन फूलों में हाइड्रेंजिया मिश्रित, राजा प्रोटिया गुलाबी, केप बाल्टी, हाइपरिकम बेरी लाल, बंकासिया मिश्रित, सिम्बिडियम और ट्यूलिप के अलावा इटालियन रस्कस और सिल्वर डॉलर से भवन को सजाया गया है। वहीं देसी फूलों में गुलाब, कार्नेशन, लिमोनियम, ऑर्किड बैंगनी और हरा, गुलदाउरी, जरबेरा, हाइड्रेंजिया, एशियाई लिली, सेलोसिया गहरा गुलाबी/पीला/लाल, स्नैपड्रैगन (पीला और सफेद) और जिप्सोफिला शामिल है। यहां की खूबसूरती ऐसी है, मानो आप स्वर्ग में आ गए हो। चारों तरफ फूल ही फूल. देवी मां की बड़ी सी पूर्ति, पवित्र गुफा, वहां की शांति, पहाड़, पेड़ सभी मां वैष्णो की उपस्थिति दर्ज करा रहे थे।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो