वैष्णव ने असम में तीन नयी ट्रेन को हरी झंडी दिखाई |

वैष्णव ने असम में तीन नयी ट्रेन को हरी झंडी दिखाई

वैष्णव ने असम में तीन नयी ट्रेन को हरी झंडी दिखाई

Edited By :  
Modified Date: January 3, 2025 / 05:07 PM IST
,
Published Date: January 3, 2025 5:07 pm IST

गुवाहाटी, तीन जनवरी (भाषा) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को असम की अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान तीन नयी ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

वैष्णव ने गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से जिन ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, उनमें गुवाहाटी-न्यू लखीमपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस, न्यू बोंगाईगांव-गुवाहाटी पैसेंजर ट्रेन और तिनसुकिया-नाहरलागुन एक्सप्रेस शामिल हैं।

इस अवसर पर राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य और मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा भी उपस्थित थे।

उन्होंने दिसपुर में तेतेलिया रोड ओवरब्रिज का भी डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया।

असम यात्रा के दौरान वैष्णव जगीरोड स्थित टाटा सेमीकंडक्टर फैक्टरी का दौरा और पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की जारी परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers