नई दिल्ली । लंपी वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। यूपी में यह वायरस दो दर्जन से अधिक जिलों में फैल चुका है। जिसके बाद आगरा में जानवरों का टीकाकरण किया जा रहा है। ताकि जानवरों को लम्पी वायरस से बचाया जा सके। बड़े पैमाने शासन प्रशासन औऱ किसान अपने पशुओं को लंपी वायरस से बचाने के लिए काम कर रहे है।
यह भी पढ़े ; अनोखी भक्ति! 22 साल से सीने पर कर रहे कलश स्थापना, हठयोग के आगे मेडिकल साइंस भी हैरान
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लंपी वायरस का कहर सबसे ज्यादा है। मुजफ्फरनगर, बागपत और शामली जैसे गांवों में वायरस के मामलें सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। 30 हजार से ज्यादा गायें इसकी चपेट में आ चुकी हैं और सैकड़ों गाय इस कारण मर भी चुकी हैं।
यह भी पढ़े ; पाकिस्तान में क्रैश हुआ सेना का हेलीकॉप्टर, दो मेजर समेत 6 सैनिकों की हुई मौत
अगर कोई गाय लंपी वायरस से संक्रमित है तो उसे आइसोलेट करके रखे। ताकि अन्य जानवरों को संक्रमण से बचाया जा सके। गाय यदि दुधारु है तो बछड़े को दूध न पीने दें। पीपल फॉर एनीमल्स की सदस्या अनुष् का कहना है कि अगर गाय को सनाईपत्ती, काली मिर्च, गुड़, मुलैठी, मजीठा और आंवला से बना देसी लड्डू 6 दिनों तक खिलाया जाए तो एक हफ्ते में ही बेहतर परिणाम देखने को मिल सकते हैं।
Some years ago , Smt Maneka Sanjay Gandhi was approached by Chaitali Ray to help her create a shelter in Durgapur, West Bengal. Smt Gandhi got the land for her and People for Animals helped with the initial donation. pic.twitter.com/IMVPSutYdi
— People For Animals India (@pfaindia) August 17, 2022
भारतीय तटरक्षक बल ने लापता नौका से 50 से अधिक…
4 hours ago