Uttarkashi Tunnel Rescue Update : उत्तरकाशी: सिलक्यारा में सुरंग के एक हिस्से के ढहने के बाद भीतर 41 मजदूर फंस गए है। यह हादसा 12 नवम्बर को सामने आया था जिसके बाद से रेस्क्यू टीम लगातार मजदूरों तक अपनी पहुँच बनाने में जुटी हुई है। हालांकि सभी मजदूर पूरी तरह सुरक्षित है। उन्हें पाइप के जरिये खाना भेजा जा रहा है। कल ही कुछ मजदूरों ने अपने घरवालों से भी बात की और उन्हें अपना हाल चाल बताया। डीआरडीओ भी इस पूरे रेस्क्यू में जुटा हुआ है जबकि केंद्र के साथ राज्य की सरकार पूरे बचाव अभियान पर नजर बनाये हुए है।
Uttarkashi Tunnel Rescue Update : उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर कहा, आज फोन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से बात कर सिलक्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फंसे श्रमिकों के लिए भोजन, दवाइयां, अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति एवं उन्हें सकुशल बाहर निकालने हेतु चल रहे बचाव कार्यों की जानकारी ली।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने आज फोन पर बात कर सिलक्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फंसे श्रमिकों के लिए भोजन, दवाइयां, अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति एवं उन्हें सकुशल बाहर निकालने हेतु चल रहे बचाव कार्यों की जानकारी ली।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी को केंद्रीय…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 22, 2023
आदरणीय प्रधानमंत्री जी को केंद्रीय एजेंसियों, अंतर्राष्ट्रीय एक्सपर्ट्स एवं प्रदेश प्रशासन के परस्पर समन्वय के साथ संचालित बचाव कार्यों से अवगत कराया। इस दौरान उन्हें गत 24 घंटों में हुई सकारात्मक प्रगति एवं श्रमिकों और उनके परिजनों की बातचीत से बढ़े मनोबल की भी जानकारी दी।
माननीय प्रधानमंत्री जी का इस कठिन परिस्थिति से निपटने हेतु निरंतर मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है जो हम सभी को पूरी ताकत से श्रमिक भाइयों को शीघ्र और सुरक्षित बाहर निकालने के लिए नित नई उर्जा प्रदान करता है।
यह तो ‘ट्रेलर’ था, बजट सत्र में धनखड़ के खिलाफ…
31 mins ago