जींद (हरियाणा), 13 अक्टूबर (भाषा) हरियाणा पुलिस की जिला अपराध शाखा (सीआईए) ने जींद में बिरौली गांव ओवर ब्रिज के निकट लगभग दस दिन पहले उत्तराखंड के युवक की बेरहमी से की गई हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सीआईए स्टाफ प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (एसपी) नरेंद्र बिजरानिया के दिशानिर्देश पर इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझा लिया गया है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें हिरासत में लिया गया है एवं उनसे पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर उन्हें हिरासत में लिया है। उनके अनुसार हिरासत के दौरान पुलिस उनसे हत्या में प्रयोग किए गए औजार, मृतक के मोबाइल तथा हत्या से संबंधित तथ्यों को जुटाएगी।
पुलिस के अनुसार उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के अलमोड़ा का निवासी पवन (22) एक अक्टूबर को अपने दोस्त से मिलने के लिए जींद आया था तथा तीन अक्टूबर को बिरौली गांव ओवरब्रिज के निकट खेतों में उसका शव मिला था। उसके मुताबिक पवन के सिर में चोट के निशान थे, उसके मुंह को गमछे से बांधा गया था और गुप्तांग में लकडी ठूंसी गई थी।
सिंह के मुताबिक सदर थाना पुलिस ने बिशनपुरा गांव के निवासी देवेंद्र की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था जिसके बाद सीआईए स्टाफ ने पवन की हत्या के मामले में रामकली गांव के निवासी नवीन, बिहार के मोनू तथा मोहम्मद नसीम को गिरफ्तार किया है और पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या के साथ साथ अपहरण, कुकर्म, लूट की धाराएं भी जोड़ दी है।
उन्होंने बताया कि पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दो अक्टूबर को शुष्क दिवस होने के चलते शराब के ठेके बंद थे, ऐसे में तीनों ने बाहर से शराब मंगवायी और फिर नए बस अड्डे के निकट शराब पी। उनके अनुसार देर रात को तीनों बस अड्डा पर पहुंच गए और बस का इंतजार कर रहे पवन उन्होंने देर रात का हवाला देते हुए सस्ते में कमरा दिलाने का झांसा दिया था।
पुलिस के अनुसार नवीन ऑटो चलाता है, जबकि मोहम्मद नसीम रोहतक रोड नाका के पास अंडे की रेहडी लगाता है एवं मोनू मजदूरी करता है तथा तीनों में अच्छी दोस्ती है।
सीआईए प्रभारी के अनुसार पुलिस पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया कि वे पवन को सस्ता कमरा दिलाने का झांसा देकर ऑटो से बिरौली ओवरब्रिज के नीचे से गांव बिशनपुरा की तरफ ले गए तथा सुनसान जगह देखकर उन्होंने उसके साथ कुकर्म की कोशिश की । पुलिस के अनुसार जब पवन ने विरोध किया तब उन्होंने गमछे से पवन के मुंह को कस कर बांध दिया और फिर उसके साथ सामूहिक तौर पर कुकर्म किया।
सिंह के अनुसार पकड़े जाने के भय से तीनों ने उसकी हत्या कर दी और उसके गुप्तांग में लकड़ी ठूंस दी। उनके अनुसार फिर तीनों उसके पास से नगदी, मोबाइल व अन्य सामान लेकर फरार हो गए।
भाषा सं
राजकुमार
राजकुमार
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)