उत्तराखंड : हरिद्वार के इकबालपुर में योगा एक्सप्रेस के कोच में लगी आग, कोई हताहत नहीं |

उत्तराखंड : हरिद्वार के इकबालपुर में योगा एक्सप्रेस के कोच में लगी आग, कोई हताहत नहीं

उत्तराखंड : हरिद्वार के इकबालपुर में योगा एक्सप्रेस के कोच में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Edited By :  
Modified Date: April 21, 2024 / 09:10 PM IST
,
Published Date: April 21, 2024 9:10 pm IST

हरिद्वार, 21 अप्रैल (भाषा) गुजरात के अहमदाबाद से उत्तराखंड के ऋषिकेश आ रही योगा एक्सप्रेस रेलगाड़ी के एक कोच में आग लग जाने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी हालांकि घटना में किसी के हताहात होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना हरिद्वार जिले के इकबालपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार दोपहर हुई।

पुलिस के मुताबिक, योगा एक्सप्रेस जैसे ही रेलवे स्टेशन पर पहुंची तभी उसके एक कोच के निचले हिस्से में अचानक आग लगी हुई दिखाई दी, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया।

पुलिस ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पंहुची और आग पर काबू पा लिया गया।

लक्सर जीआरपी थाने के प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया रेलगाड़ी के ब्रेक लगने के बाद उसके हीटअप होने से पहियों मे आग लग गयी।

उन्होंने बताया कि आग दिखाई देने के बाद सभी यात्रियों को रेलगाड़ी से नीचे उतार लिया गया।

शर्मा ने बताया कि रेलगाड़ी के निचले हिस्से में ही आग लगी थी, जिसे तुरंत ही बुझा दिया गया गया।

उन्होंने बताया कि आग लगने से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

शर्मा ने बताया कि घटना के कारण रेलगाड़ी इकबालपुर रेलवे स्टेशन पर करीब डेढ़ घंटे खड़ी रही।

उन्होंने बताया कि आग से हुए मामूली नुकसान को ठीक करने के बाद उसे ऋषिकेश के लिए रवाना कर दिया गया।

भाषा सं दीप्ति दीप्ति जितेंद्र

जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers