देहरादून, 30 जून (भाषा) उत्तराखंड में रविवार को अलग-अलग जगहों पर डूबने के कारण दो किशोरों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि देहरादून के गुनियाल गांव के पास एक बरसाती नदी में नहाते समय एक किशोर डूब गया। उसने बताया कि सूचना मिलने पर राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया।
पुलि ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद नदी से किशोर का शव बरामद किया गया। किशोर की शिनाख्त देहरादून के निरंजनपुर के निवासी अभिषेक (18) के रूप में हुई है।
एक अन्य घटना में, चंपावत जिले के ओखलढुंगगा के पास एक झरने में नहाते समय एक किशोर डूब गया। पुलिस ने बताया कि दोपहर बाद हुई इस घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद उसका शव बाहर निकाला।
उसने बताया कि किशोर की पहचान पुनावे चंपावत के निवासी धीरज (17) के रूप में की गयी है।
भाषा दीप्ति खारी
खारी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)