उत्तराखंड: चमोली में कार खाई में गिरने से दो लोगों की मौत, एक घायल |

उत्तराखंड: चमोली में कार खाई में गिरने से दो लोगों की मौत, एक घायल

उत्तराखंड: चमोली में कार खाई में गिरने से दो लोगों की मौत, एक घायल

Edited By :  
Modified Date: December 26, 2024 / 01:03 AM IST
,
Published Date: December 26, 2024 1:03 am IST

गोपेश्वर (उत्तराखंड), 25 दिसंबर (भाषा) चमोली जिले में बुधवार को एक कार के खाई में गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

जिला आपदा प्रबंधन केंद्र चमोली से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा शाम पांच बजकर 15 मिनट पर नंदानगर-नंदप्रयाग मोटर मार्ग पर हुआ।

कार नंदानगर से नंदप्रयाग आ रही थी। नंदानगर से कुछ ही दूरी पर संतोली (गणेश नगर) के पास कार दुर्घटनाग्रस्त होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई।

हादसे की सूचना मिलते ही नंदानगर से बचाव दल मौके पर पहुंचा। हादसे के वक्त कार में तीन लोग सवार थे, जिनमें से सुनील भंडारी (30) और बिष्ट (8) की मौके पर ही मौत हो गई।

चंदन सिंह (26) गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया।

भाषा नोमान शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)