देहरादून, 21 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में आग लगने के कारण रास्ता भटक गए सभी ट्रैकरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) से मिली जानकारी के अनुसार इस ट्रैक पर तीन ट्रैकर
रास्ता भटक गए थे जिनमें से एक घायल ट्रैकर को सोमवार रात ही स्ट्रेचर पर लादकर बाहर निकाल लिया गया था और अस्पताल पहुंचा दिया गया था। उसकी पहचान अधिराज चौहान के रूप में हुई थी।
एसडीआरएफ ने बताया कि बाकी बचे दो अन्य ट्रैकरों को भी मंगलवार को सुरक्षित निकाल लिया गया। इनमें से एक घायल को स्ट्रेचर पर लिटाकर मुख्य सड़क तक लाया गया जहां से एंबुलेंस के माध्यम से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। घायल ट्रैकर की पहचान दिल्ली के लाजपत नगर के रहने वाले नमन यादव जबकि दूसरे की पहचान बिहार के रहने वाले समीर कुमार पांडेय के रूप में हुई है।
तीनों ट्रैकरों की उम्र 21 साल है।
ट्रैकरों के रास्ता भटकने की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ, जिला आपदा प्रबंधन और वन विभाग की टीमों ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया था।
भाषा
दीप्ति, रवि कांत रवि कांत
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)