उत्तराखंड: चारधाम यात्रा, हेमकुंड साहिब के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू |

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा, हेमकुंड साहिब के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा, हेमकुंड साहिब के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू

Edited By :  
Modified Date: March 20, 2025 / 04:13 PM IST
,
Published Date: March 20, 2025 4:13 pm IST

देहरादून, 20 मार्च (भाषा) उत्तराखंड में इस वर्ष की चारधाम यात्रा और हेमकुंड साहिब के लिए ऑनलाइन पंजीकरण बृहस्पतिवार को शुरू कर दिया गया।

अधिकारियों ने यहां बताया कि उच्च गढ़वाल हिमालय स्थित चारधाम-बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री तथा हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा जाने के इच्छुक तीर्थयात्री उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की वेबसाइट पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं।

इस वर्ष चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो रही है जब अक्षय तृतीया के पर्व पर उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर के कपाट खुलेंगे।

रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ के कपाट दो मई को, चमोली जिले में बदरीनाथ के कपाट चार मई को खुलेंगे और हेमकुंड साहिब की यात्रा 25 मई को शुरू होगी।

इस बार राज्य सरकार ने ऑनलाइन पंजीकरण के साथ-साथ 40 फीसदी ऑफलाइन पंजीकरण का निर्णय भी लिया है, जिससे इंटरनेट का उपयोग नहीं कर पाने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो।

भाषा दीप्ति अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers