देहरादूनः Uttarakhand Municipal Corporation Elections उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को नगर निकाय चुनावों का कार्यक्रम घोषित कर दिया। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कहा कि राज्य के 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका परिषद एवं 46 नगर पंचायतों के चुनाव 23 जनवरी को होंगे। उन्होंने बताया कि मतों की गिनती 25 जनवरी को होगी।
Uttarakhand Municipal Corporation Elections कुमार ने बताया कि 27 दिसंबर से नामांकन पत्र भरने का काम शुरू हो जाएगा जो 30 दिसंबर तक जारी रहेगा। नामांकन पत्रों की जांच 31 दिसंबर तथा एक जनवरी को की जाएगी जबकि नाम वापस लेने की आखिरी तिथि दो जनवरी तय की गयी है। आयुक्त ने बताया कि प्रदेश में कुल महिला मतदाताओं की संख्या 14 लाख 93 हजार 519 है, जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 15 लाख 89 हजार 467 है। अन्य मतदाताओं की कुल संख्या 514 है। इस प्रकार मतदाताओं की कुल संख्या 30 लाख 83 हजार 500 है।
आयुक्त ने बताया कि 601 मतदान केन्द्रों और 1,292 मतदान बूथ को ‘संवेदनशील’ घोषित किया गया है। कुमार ने बताया कि 422 मतदान केन्द्रों और 1,078 मतदान बूथ को ‘अत्यधिक संवेदनशील’ घोषित किया गया है।
उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव 23 जनवरी को होंगे। मतों की गिनती 25 जनवरी को की जाएगी।
नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया 27 दिसंबर से शुरू होगी और 30 दिसंबर तक जारी रहेगी।
नामांकन पत्रों की जांच 31 दिसंबर और 1 जनवरी को की जाएगी।
नाम वापस लेने की आखिरी तिथि 2 जनवरी 2024 है।
उत्तराखंड में कुल 30 लाख 83 हजार 500 मतदाता हैं, जिनमें 14 लाख 93 हजार 519 महिला और 15 लाख 89 हजार 467 पुरुष मतदाता शामिल हैं।
कुल 601 मतदान केंद्रों और 1,292 मतदान बूथों को ‘संवेदनशील’ और 422 मतदान केंद्रों तथा 1,078 मतदान बूथों को ‘अत्यधिक संवेदनशील’ घोषित किया गया है।
Follow us on your favorite platform: