देहरादून: uttarakhand ias transfer list 2023 today प्रदेश सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक अफसरों के तबादले किए हैं। तबादला सूची में 24 आईएएस (IAS) और 1 पीसीएस अधिकारी का नाम शामिल है। इस सूची में मुख्यमंत्री के सचिव का भी तबादला कर दिया गया है और अब आईएएस विनय शंकर पांडे सीएम पुष्कर सिंह धामी का सचिव बनाया गया है।
uttarakhand ias transfer list 2023 today आदेश के मुताबिक हरिद्वार जनपद के जिला अधिकारी धीरज सिंह गबर्याल को बनाया गया है। सुश्री वंदना को नैनीताल भेजा गया है उन्हें नैनीताल का डीएम बनाया गया है। वहीं विनीत तोमर को अल्मोड़ा का जिला अधिकारी बनाया गया है।
Read More: आकाशीय बिजली का कहर, तीन लोगों की मौत, 3 अन्य घायल
Uttarakhand government has transfers 24 IAS officers and one PCS officer pic.twitter.com/CJyMlmrp85
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 18, 2023
यदि आरे में और पेड़ काटने का प्रस्ताव है, तो…
28 mins ago