देहरादून, पांच नवंबर (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश सरकार अल्मोड़ा में हुई बस दुर्घटना में अपने माता-पिता को खो चुकी तीन वर्षीय बच्ची की पढ़ाई का खर्च उठाएगी।
दिवाली के बाद काम पर लौट रहे यात्रियों से भरी एक बस सोमवार को उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में गहरी खाई में गिर गई थी।
दुर्घटना में बस में सवार 60 से अधिक लोगों में से कम से कम 36 की मौत हो गई थी।
शिवानी और उसके माता-पिता बिरखेत में अपने पैतृक घर से दिवाली मनाने के बाद रामनगर लौट रहे थे।
हादसे में जान गंवाने वाले लोगों में बच्ची के पिता मनोज रावत और मां चारू भी शामिल हैं।
धामी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “कल (सोमवार) अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए बस हादसे से हम सभी के हृदय को गहरा आघात पहुंचा है। इस कठिन समय में हमारी सरकार ने दुर्घटना में अपने माता-पिता को खोने वाली शिवानी बिटिया की देखभाल और शिक्षा की जिम्मेदारी उठाने का संकल्प लिया है, ताकि वह जीवन में आगे बढ़कर स्वयं और माता-पिता के सपनों को साकार कर सके।”
उन्होंने कहा, “इस दुखद घटना में जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। एक मुख्यसेवक और परिवार के सदस्य के रूप में, मैं इस पीड़ा को समझता हूं।”
धामी ने कहा, “हमारा कर्तव्य है कि ऐसे विपरीत समय में एकजुट होकर प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करें और उनके जीवन को पुनः स्थिरता देने में अपना योगदान दें।”
भाषा जितेंद्र धीरज
धीरज
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जल बोर्ड ने सीईओ पर लगे जुर्माने को भरा :…
6 mins ago