देहरादून, 22 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने राज्य के समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पोर्टल के संचालन से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुधवार को इसका अभ्यास किया।
उत्तराखंड के यूसीसी पोर्टल को इसी महीने शुरू करने की योजना है।
आधिकारिक बयान के मुताबिक, मंगलवार को आयोजित अभ्यास के दौरान 3,500 से अधिक नागरिकों (सभी काल्पनिक प्रविष्टियां) को उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल पर पंजीकृत किया गया, जबकि रजिस्ट्रार और उप-रजिस्ट्रार ने इनमें से लगभग 200 आवेदनों पर कार्रवाई की।
बयान के अनुसार, इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य यूसीसी पोर्टल की शुरुआत से जुड़ी तकनीकी बाधाओं और संचालन संबंधी चुनौतियों की पहचान करना था तथा इसमें सभी निर्धारित लक्ष्यों को सफलतापूर्वक हासिल किया गया।
बयान में बताया गया है, “अभ्यास के दौरान नागरिक मॉड्यूल के भीतर, खासतौर पर आधार-आधारित पंजीकरण प्रक्रिया में मामूली तकनीकी मुद्दों की पहचान की गई। इसके अलावा, कुछ क्षेत्रों में रजिस्ट्रार और उप-रजिस्ट्रार उपयोगकर्ता खातों के बीच मानचित्रण त्रुटियां दर्ज की गईं।”
इसमें कहा गया है कि आईटीडीए ने तुरंत इन मुद्दों का संज्ञान लिया और उनसे निपटने की प्रक्रिया शुरू कर दी, साथ ही समय पर समाधान सुनिश्चित करने के लिए अन्य उपाय भी लागू किए।
बयान के मुताबिक, उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल सेवाओं को सुव्यवस्थित करने और राज्य भर के नागरिकों को इन तक बेहतर पहुंच दिलाने के लिए तैयार है। इसमें कहा गया है कि 24 जनवरी को पोर्टल का एक और अभ्यास आयोजित किया जाएगा।
राज्य मंत्रिमंडल ने हाल ही में यूसीसी के कार्यान्वयन के लिए नियमों और विनियमों को मंजूरी दी थी और इसे लागू करने की तारीख चुनने का जिम्मा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपा था।
धामी पहले ही कह चुके हैं कि यूसीसी इसी महीने लागू किया जाएगा। हालांकि, उन्होंने इसके कार्यान्वयन के लिए कोई तारीख नहीं बताई है।
भाषा पारुल माधव
माधव
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)