Uttarakhand Government Issues Transfer Order of Many District Collector

IAS Transfer : देर रात बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, एक साथ बदले गए कई जिलों के कलेक्टर, 45 अधिकारियों का तबादला आदेश जारी

देर रात बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, एक साथ बदले गए कई जिलों के कलेक्टर, Uttarakhand Government Issues Transfer Order of Many District Collector

Edited By :   Modified Date:  September 5, 2024 / 09:16 AM IST, Published Date : September 5, 2024/9:16 am IST

देहरादूनः Transfer Order of Many District Collector  उत्तराखंड में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। यहां एक साथ 45 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। इनमें 37 आईएएस, एक आईएफएस, सचिवालय सेवा का एक और छह अधिकारी प्रांतीय सिविल सेवा से हैं। इस संबंध में राज्य सरकार के कार्मिक मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है।

Read More : Dengue in Gwalior: शहर में डेंगू ने पकड़ी रफ्तार, एक ही दिन में 17 संक्रमणों की पुष्टि, बढ़कर 264 हुआ मरीजों की संख्या 

Transfer Order of Many District Collector  जारी आदेश के मुताबिक कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को सचिव सीएम की जिम्मेदारी भी दी गई है। हरिश्चंद्र सेमवाल नए आबकारी आयुक्त होंगे। झरना कमठान को महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा का जिम्मा दिया गया है। सोनिका के स्थान पर सविन बंसल को देहरादून का डीएम बनाया गया है। धीराज सिंह गर्ब्याल की जगह कर्मेंद्र सिंह को हरिद्वार का डीएम बनाया है। वहीं, पिथौरागढ़ की डीएम रीना जोशी की जगह विनोद गिरी गोस्वामी को जिम्मेदारी सौंपी है। बागेश्वर की डीएम अनुराधा पाल का तबादला अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा पद पर किया गया है। उनकी जगह आशीष भटगई को भेजा गया है।

Read More : MP Weather Update : प्रदेश में फिर शुरू होगा भारी बारिश का दौर, गरज-चमक के साथ जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

इसके अलावा चमोली के डीएम हिमांशु खुराना का तबादला मुख्य कार्याधिकारी पीएमजीएसवाई व सचिव सेवा का अधिकार आयोग के पद पर किया है, उनकी जिम्मेदारी संदीप तिवारी को दी गई है। अल्मोड़ा के डीएम विनीत तोमर का तबादला एमडी प्रबंधन केएमवीएन के पद पर किया है, यहां आलोक कुमार पांडे को भेजा है।.

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो