नई दिल्ली: अगर आप भी राशन कार्डधारक है तो ये खबर आपके लिए है। दअरसल, उत्तराखंड सरकार ने कार्डधारकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। सरकार के राशन योजना के तहत अनाज लेने वालों को अब लाइन लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
सरकार ने जुलाई 2022 के अंत इस डिजिटल योजना की शुरु करने का जा रही है। यानी सरकार के इस योजना से पूरे प्रदेश को लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़े: गुरु जी ने अपनी ही छात्रा से पूरी की हवस, गर्भवती हुई तो…
आपको बता दें कि कोरोना काल की वजह से इस योजना में रोक लगा दी गई थी। कोरोना काल में सरकार द्वारा देश के सभी लोगों को फ्री में राशन दिया जा रहा था। खाद्य आपूर्ति विभाग ने अपने फैसले में बदलाव किया है।
ये भी पढ़े: दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, वीडियो वायरल, 4 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा ने कहा कि जैसे कोई भी व्यक्ति जरूरत पड़ने पर एटीएम से पैसे निकालते हैं, उसी तरह अब पात्र लोग अनाज ले सकेंगे। अब धारकों को अनाज दुकानों में लाइन लगने की जरूरत नहीं पड़ेगा। आगे मंत्री रेखा ने बताया कि सरकार की इस योजना को आसान बनाने के लिए नई योजना का काम किया जा रहा है।