नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पालम और दिल्ली कैंट निर्वाचन क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के समर्थन में बृहस्पतिवार को रोड शो निकाला और शहर की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर निशाना साधा।
भाजपा ने पालम में कुलदीप सोलंकी को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि ‘आप’ ने जोगिंदर सोलंकी और कांग्रेस ने मांगे राम सोलंकी को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, दिल्ली कैंट में भाजपा ने भुवन तंवर पर भरोसा जताया है, जबकि ‘आप’ ने मौजूदा विधायक वीरेंद्र कादियान और कांग्रेस ने प्रदीप कुमार उपमन्यु को टिकट दिया है।
रोड शो के दौरान धामी ने आरोप लगाया, “पिछले 10 वर्षों में ‘आप’ सरकार ने कोई काम नहीं किया है। वे स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने में नाकाम रहे, हर योजना में भ्रष्टाचार में लिप्त रहे और जनता के पैसे से ‘शीश महल’ बनवाया।”
उन्होंने दावा किया कि भाजपा दिल्ली में “डबल इंजन सरकार” बनाएगी, जो आयुष्मान भारत जैसी केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करेगी।
दिल्ली चुनाव के नतीजे आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे।
भाषा
पारुल माधव
माधव
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)