Non-Hindus Banned In Kedarnath

Non-Hindus Banned In Kedarnath: चारधाम यात्रा से पहले बड़ी खबर, केदारनाथ धाम में गैर-हिंदुओं पर प्रतिबंध लगाने की उठी मांग, जानें क्यों

Non-Hindus Banned In Kedarnath: चारधाम यात्रा से पहले बड़ी खबर, केदारनाथ धाम में गैर-हिंदुओं पर प्रतिबंध लगाने की उठी मांग, जानें क्यों

Edited By :  
Modified Date: March 16, 2025 / 08:20 PM IST
,
Published Date: March 16, 2025 8:12 pm IST
HIGHLIGHTS
  • विधायक आशा नौटियाल नेकेदारनाथ धाम में गैर-हिंदुओं पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।
  • कहा गैर-हिंदू लोग वहां मांस, मछली और शराब के व्यापार जैसी गलत गतिविधियां में संलिप्त हैं।
  • पूरे देश और विश्व से श्रद्धा के साथ लोग आते हैं इसलिए उनकी आस्था को ठेस नहीं पहुंचनी चाहिए।

देहरादून। Non-Hindus Banned In Kedarnath:  उत्तराखंड में 30 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा से पहले केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक आशा नौटियाल ने रविवार को केदारनाथ धाम में मांस-मछली और शराब जैसी गलत गतिविधियां कर रहे ‘गैर-हिंदुओं’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए कहा कि, ऐसे लोग धाम को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। नौटियाल ने यहां एक वीडियो में कहा कि, हाल में यात्रा की तैयारियों को लेकर स्थानीय होटल, ढ़ाबा व्यवसायी और घोड़े-खच्चर रखने वाले लोगों के साथ हुई एक बैठक में यह बात खुलकर सामने आयी थी। उन्होंने कहा कि, कुछ लोगों ने यह मुद्दा उठाया था कि गैर-हिंदू लोग वहां मांस, मछली और शराब के व्यापार जैसी गलत गतिविधियां में संलिप्त हैं।

Read More: CG Rajyapal in Korba: राज्यपाल रमेन डेका पहुंचे वाटर रिसोर्ट बुका.. लिया जलविहार का आनंद, आप भी देखें तस्वीरें

श्रद्धालुओं की आस्था को न पहुंचे ठेस

भाजपा विधायक ने कहा, “जो भी लोग धाम को बदनाम करने का काम करते हैं, उन पर प्रतिबंध लगना ही चाहिए।” नौटियाल ने यह भी कहा कि केदारनाथ और प्रदेश के अन्य धामों के दर्शन के लिए पूरे देश और विश्व से श्रद्धा के साथ लोग आते हैं इसलिए उनकी आस्था को ठेस नहीं पहुंचनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते उनका यह कर्तव्य बनता है कि वह स्थानीय लोगों द्वारा उठायी गयी मांगों को उचित मंच पर रखें और सुनिश्चित करें कि गलत गतिविधियों पर रोक लगायी जाए।

Read More: Mauganj ASI Death: मऊगंज हमले में शहीद ASI के परिजनों को मिलेगी 1 करोड़ की सहायता राशि और सरकारी नौकरी, सीएम यादव ने किया ऐलान

कांग्रेस का बीजेपी पर पलटवार

कांग्रेस की उत्तराखंड इकाई ने विधायक के इस बयान की कड़ी भर्त्सना करते हुए कहा कि त्योहारों व धार्मिक यात्राओं के नाम पर नफरत फैलाना भाजपा का राष्ट्रीय एजेंडा है । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने यहां संवाददाताओं से कहा, “चाहे महाकुंभ मेला हो या होली और जुमे की नमाज या आगामी चारधाम यात्रा, सभी मौकों पर भाजपा इनके बहाने अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज को निशाना बनाकर देश और प्रदेश का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करती है। यह भाजपा का राष्ट्रीय एजेंडा है।”

Read More: देश को विभाजित करना कांग्रेस का इतिहास! मुस्लिमों को 4% आरक्षण पर छत्तीसगढ़ में चले जुबानी तीर 

Non-Hindus Banned In Kedarnath: उन्होंने कहा कि ऐसा करके सरकार बेरोजगारी, मंहगाई, कानून एवं व्यवस्था जैसे असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाना चाहती है। धस्माना ने राज्य सरकार से चारधाम यात्रा निर्विघ्न संपन्न कराने और किसी भी प्रकार की अवांछनीय हरकत करने वाले व्यक्ति, फिर चाहे वह किसी भी धर्म, जाति या प्रांत का हो, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की।

क्या केदारनाथ में गैर-हिंदुओं पर आधिकारिक रूप से कोई प्रतिबंध लगाया गया है?

नहीं, अभी तक उत्तराखंड सरकार या प्रशासन की ओर से ऐसा कोई आधिकारिक प्रतिबंध लागू नहीं किया गया है।

भाजपा विधायक आशा नौटियाल ने केदारनाथ में गैर-हिंदुओं पर प्रतिबंध की मांग क्यों की?

विधायक का कहना है कि कुछ गैर-हिंदू लोग केदारनाथ में मांस, मछली और शराब जैसी गतिविधियों में लिप्त हैं, जिससे धाम की पवित्रता प्रभावित हो रही है।

क्या कांग्रेस ने भाजपा के इस प्रस्ताव का विरोध किया है?

हां, कांग्रेस ने भाजपा पर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया और इसे राजनीतिक एजेंडा बताया।

क्या चारधाम यात्रा में सभी धर्मों के लोगों को प्रवेश की अनुमति है?

हां, चारधाम यात्रा सभी के लिए खुली है, लेकिन धार्मिक स्थलों पर स्थानीय नियमों का पालन करना आवश्यक होता है।
 
Flowers