संभल, 16 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पुलिस ने नखासा इलाके में पिछले वर्ष 24 नवंबर को हुई हिंसा के सिलसिले में बृहस्पतिवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
इलाके में हुई हिंसा के दौरान दंगाइयों ने पुलिस की मोटरसाइकिल में आग लगा दी थी और पिस्टल की ‘मैगजीन’ लूट ली थी।
पुलिस द्वारा जारी बयान के मुताबिक, पकड़े गये आरोपियों मोहसिन और हसनैन की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गयी है।
बयान के मुताबिक, दोनों आरोपियों को संभल-जोया रोड पर एक निजी बस स्टैंड के पास से पकड़ा गया और गिरफ्तारी के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
संभल के कोट गर्वी क्षेत्र में पिछले साल 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क उठी थी, जिसके बाद नखासा थाना क्षेत्र के पक्का बाग इलाके में भी झड़प हुई थी और सार्वजनिक संपत्ति, सरकारी व निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया था।
पुलिस हिंसा में शामिल अन्य संदिग्धों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए कार्रवाई कर रही है।
भाषा सं. सलीम जितेंद्र
जितेंद्र
जितेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)