महाकुम्भ नगर, 11 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने की मद्देनजर राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी), एटीएस (आतंक रोधी दस्ता), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और जल पुलिस ने शनिवार को बोट क्लब पर संयुक्त पूर्वाभ्यास किया।
अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर ने बताया कि इस पूर्वाभ्यास का उद्देश्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों जैसे मंदिर, अखाड़ा के साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा करना है।
इस पूर्वाभ्यास का नेतृत्व उत्तर प्रदेश पुलिस कर रही है।
उन्होंने बताया कि शनिवार को हुए पूर्वाभ्यास में प्रदेश पुलिस के साथ एनएसजी के कमांडो, उप्र एटीएस के कमांडो, पीएसी और जल पुलिस शामिल थी।
एक बयान के मुताबिक, यह पूर्वाभ्यास सफल रहा।
बयान के मुताबिक, इस अभ्यास में एक आतंकवादी हमले का दृश्य तैयार किया गया, जिसमें बम का खतरा समाप्त कर बंधकों को छुड़ाया गया।
बयान में बताया गया कि एनएसजी की टीम ने दो दिशाओं से अभियान शुरू किया तो वहीं एसडीआरएफ ने जलमार्ग और सड़क मार्ग से लक्ष्य तक पहुंचकर बंधकों को सुरक्षित मुक्त कराते हुए सीबीआरएन (केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल और न्यूक्लियर) खतरे को बेअसर करने का प्रदर्शन किया।
एनएसजी के कमांडो ने मॉक ड्रिल के दौरान आतंकियों द्वारा बंधक बनाए गए श्रद्धालुओं को छुड़ाने, बम धमाके से लोगों को बचाने और एक जिंदा बम को निष्क्रिय करने का प्रदर्शन किया।
भाषा राजेंद्र जितेंद्र
जितेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)