महाकुंभनगर, 25 जनवरी (भाषा) महाकुंभ मेला क्षेत्र के किला घाट पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के जवानों की मुस्तैदी की वजह से शनिवार को एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। यमुना नदी के किला घाट के पास 10 श्रद्धालुओं को लेकर जा रही एक नाव अनियंत्रित होकर पलट गई थी।
एनडीआरएफ के उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि आज पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे किला घाट के पास 10 श्रद्धालुओं को लेकर जा रही एक नाव अचानक अनियंत्रित होकर डूबने लगी और नाव पर सवार लोगों ने चीख पुकार मचानी शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि मौके पर पानी में गश्त लगा रहे एनडीआरएफ के बचाव कर्मी तुरंत पानी में कूदे और सभी 10 श्रद्धालुओं को सकुशल बाहर निकाल लिया। नाव पर सवार आठ श्रद्धालु बिहार से और दो श्रद्धालु इंदौर से महाकुंभ मेले में आए थे।
भाषा
राजेंद्र, रवि कांत
रवि कांत
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)