उत्तर प्रदेश : ट्रेन में नाबालिग लड़की से कथित छेड़छाड़ पर एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या |

उत्तर प्रदेश : ट्रेन में नाबालिग लड़की से कथित छेड़छाड़ पर एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या

उत्तर प्रदेश : ट्रेन में नाबालिग लड़की से कथित छेड़छाड़ पर एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या

Edited By :  
Modified Date: September 13, 2024 / 04:05 PM IST
,
Published Date: September 13, 2024 4:05 pm IST

कानपुर, 13 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के लखनऊ से कानपुर जा रही हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में 11 वर्षीय नाबालिग लड़की से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के लिए यात्रियों ने 34 वर्षीय एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान बिहार के रहने वाले प्रशांत कुमार के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात को हुई इस घटना के बाद पीड़िता के परिवार और अन्य यात्रियों ने उसे पकड़ लिया, जिसके बाद उसकी बेरहमी से पिटाई की।

पुलिस के मुताबिक, कुमार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेन से उतारकर केपीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां बुधवार को उसे मृत घोषित कर दिया गया।

अपर पुलिस महानिदेशक (रेलवे) प्रकाश डी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कुमार पीड़िता के परिवार के साथ बिहार के सीवान से हमसफर एक्सप्रेस में सवार हुआ था। उसने 11 वर्षीय लड़की को कथित तौर पर अपनी सीट दे दी और उसकी मां के जाने के दौरान उससे छेड़छाड़ की।

उन्होंने बताया कि लड़की ने घटना की जानकारी अपनी मां को दी, जिसने अपने परिवार और अन्य यात्रियों को इसकी जानकारी दी। छेड़छाड़ से गुस्साए पीड़िता के परिवार और यात्रियों ने कुमार की लखनऊ से कानपुर सेंट्रल तक जमकर पिटाई की।

अधिकारी के अनुसार, पीड़िता की मां ने कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है और मामले की जांच जीआरपी लखनऊ को स्थानांतरित कर दी गयी है।

उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम के बाद कुमार के शव को उसके परिवार को सौंप दिया।

भाषा सं जफर जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers