अयोध्या: राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लेने सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री दोपहर करीब डेढ़ बजे अयोध्या हवाई अड्डे पहुंचे। जहां से वह सीधे श्रीराम जन्मभूमि परिसर पहुंचे और वहां रामलला के दर्शन कर उनकी आरती की। इस दौरान ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने अफसरों से तैयारियों पर चर्चा की तो साधु-संतों के साथ बैठकर कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा तैयार की।
अयोध्या प्रवास के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कारसेवकपुरम में साधु-संतों के साथ बैठक की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पांच अगस्त को होने वाले भूमि पूजन का मुहूर्त पांच सौ साल के प्रयासों और तमाम संघर्षों के बाद आया है। यह सबसे अच्छा मुहूर्त है इसलिए अयोध्या में एक बार फिर से दीवाली मनाएं। उन्होंने संतों से कहा कि अयोध्या को त्रेतायुग की तरह सजाएं। सभी संत-महात्मा अपने-अपने स्थान पर चार अगस्त को अखंड रामायण का पाठ शुरू करें और पांच अगस्त को पूर्ण आहुति दें। मठ-मंदिरों में दीप जलाएं और सुंदरकांड का पाठ करें।
Ayodhya: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath takes stock of preparations, ahead of foundation laying of Ram temple. pic.twitter.com/hSbOLimyOM
— ANI UP (@ANINewsUP) July 25, 2020
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए देश के सभी साधु-संतों को राम जन्मभूमि परिसर में बुलाना संभव नहीं है। उन्हें ट्रस्ट की मजबूरी समझनी चाहिए इसलिए भूमि पूजन का लाइव प्रसारण सुनिश्चित किया गया है।
Prime Minister will be visiting Ayodhya. We’ll make Ayodhya the pride of India & the world. Cleanliness should be the first condition. There is an opportunity for Ayodhya to prove through self-discipline its capability & be the way the world expects to see it: CM Yogi Adityanath https://t.co/2RoJHKDv7F pic.twitter.com/QwIF5DznTt
— ANI UP (@ANINewsUP) July 25, 2020
असम में कोयला खदान में फंसे एक और मजदूर का…
1 hour ago