उत्तर प्रदेश: एएसआई ने कार्तिक महादेव मंदिर, पांच तीर्थ स्थलों और 19 कूपों का सर्वेक्षण किया |

उत्तर प्रदेश: एएसआई ने कार्तिक महादेव मंदिर, पांच तीर्थ स्थलों और 19 कूपों का सर्वेक्षण किया

उत्तर प्रदेश: एएसआई ने कार्तिक महादेव मंदिर, पांच तीर्थ स्थलों और 19 कूपों का सर्वेक्षण किया

Edited By :  
Modified Date: December 20, 2024 / 06:32 PM IST
,
Published Date: December 20, 2024 6:32 pm IST

संभल, 20 दिसंबर (भाषा) भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की चार सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के संभल में हाल ही में खोजे गए श्री कार्तिक महादेव मंदिर, पांच तीर्थस्थलों और 19 कूपों का शुक्रवार को सर्वेक्षण किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने पत्रकारों को बताया,“एएसआई की चार सदस्यीय टीम ने आज (शुक्रवार) सुबह सर्वेक्षण शुरू किया। यह सर्वेक्षण अपराह्न साढ़े तीन बजे तक जारी रहा, जिसमें टीम ने संभल के पांच तीर्थ स्थलों और 19 कूपों का सर्वेक्षण किया और साथ ही नए मंदिर (श्री कार्तिक महादेव मंदिर) का भी सर्वेक्षण किया गया।”

उन्होंने बताया कि इन सभी जगह की पैमाइश हमने पहले ही करा ली थी लेकिन एएसआई ने शुक्रवार को सर्वेक्षण किया।

पेंसिया ने बताया, “इन कुओं में चतुर्मुख कूप, मोक्ष कूप, धर्म कूप समेत 19 कुओं और भद्रक आश्रम, स्वर्गदीप और चक्रपाणि समेत पांच तीर्थ स्थलों का सर्वेक्षण किया गया। इसके साथ ही कार्तिक महादेव मंदिर का भी एएसआई ने सर्वेक्षण किया है। हमने इन सभी स्थानों की पहले ही माप कर ली थी लेकिन एएसआई ने आज सर्वेक्षण किया।”

अधिकारियों ने सोमवार को बताया था संभल जिले में 46 वर्षों तक बंद रहने के बाद पिछले सप्ताह खोले गये भस्म शंकर मंदिर के कुएं में तीन खंडित मूर्तियां मिली हैं।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)